Indrayan Jadi Booti Is Beneficial For Diabetes and many more(hindi)
Indrayan Jadi Booti Is Beneficial For Diabetes and many more(Hindi)
दोस्तों इन्द्रायण नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन क्षेत्र के हिसाब से इसको अपनी अपनी भाषा में अलग अलग नाम से जाना जाता है /यह बादी बाव के दर्द की बहुत ही असरदार दवा है /इसका इस्तेमाल हम कई तरह से कर सकते हैं|इसे इन्द्रायण गड़तुम्बा गरडूमा आदि नामों से जाना जाता है /यह ज्यादातर बालू रेत वाले इलाकों में पाया जाता है|यह एक बेलनुमा पौधा होता है|इसके पेड़ में दोस्तों बीस से तीस फल आते हैं|आयुर्वेद में इन्द्रायण से शारीरिक रोगो का इलाज करने का उल्लेख मिलता है|यह गॉवों में सरलता से उपलब्ध हो जाता है|इसके जड़ पट्टी फल फूल बीज सभी का अपनी जगह अलग अलग महत्व है|
बालों को काला घना करने के लिए और झड़ने से रोकने में इसके बीजों का तेल बहुत ही कारगर साबित होता है|लेकिन इसके बीजो का तेल नारियल तेल में मिलाकर लगाना चाहिए|इसके अलावा हमें यह पेटदर्द गैस पीलिया शुगर जोड़ो के दर्द बादी के दर्द आदि रोगो से निजात दिलाता है|इसके चूरन का सेवन करने से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं जिससे हमारा पेट साफ़ और निरोग रहता है|किसी भी भाई बहन को सर में दर्द रहता हैं|सर दर्द में भी इन्द्रायण का बहुत महत्व है|
सिरदर्द होने पर इन्द्रायण फल के तेल की सर में मालिश करें तो सिरदर्द में आराम मिलता है|या किसी दोस्त मिर्गी के दौरे आते हो तो
इसके चूर्ण का सेवन करें|साथ ही इसके चूर्ण को सूंघें|ऐसा करने से सर का
दर्द दूर होता है और मिर्गी के दौरे वाले रोगी को भी आराम मिलता है|इन्द्रायण दोस्तों दांत के दर्द में बहुत ही कारगर दवा है|यदि किसी भाई या दोस्त को दांत में कीड़ा लगा हो या दांत में किसी और प्रकार की समस्या हो तो इन्द्रायण की जड़ को लेकर दांतुन करें या किसी भी तरीके से जो भी सुविधाजनक हो दांत या जाड में धुनि दें|दांत संबधी सभी रोगो से मुक्ति मिलती है|किसी बहन को मासिक चक्र की समस्या जैसे देर से आना या दिन चढ़ गए हों ब्लीडिंग ज्यादा होना आदि हों तो इन्द्रायण के बीज सुखे हुए लें और उसे पीस कर पाउडर बना लें |इस पाउडर के साथ ही काली मिर्च लें उतनी ही लें जितनी की हम इन्द्रायण के बीज ले रहे हैं|अब इन दोनों चीजों को तीनसौ ग्राम पानी में उबालें|जब ये पानी जलकर आधा रह जायेगा तब आंच से उतार लें|इस तरह से हमारा ये काढ़ा तैयार हो जाएगा|ये काढा जिस भी
बहन को या औरत को दिक्कत हो उस को ये काढ़ा दो बार पीला दें|उसका
मासिक चक्र फिर से पहले की तरह ही चालु हो जाएगाइस पौधे से एक और फायदा होगा इसकी सुखी हुई जड़ लेकर पानी के साथ पीस लें|इसके बाद इसके पानी को छानकर अलग करके पी लें तो पेशाब से संबधित रोग जैसे पेसाब में जलन,गर्मी,पीलापन आदि रोगो से छुटकारा मिलता है|इसके अलावा इन्द्रायण का उपयोग हमारे जीवन में अनेक प्रकार के जहर उतारने में बहुत सहायक है|बर्र ततैया बिच्छु के काटने पर दस ग्राम इन्द्रायण का चूर्ण रोगी को दें साथ ही इन्द्रायण फल का गुद्दा काटे हुए स्थान पर लगाना चाहिए|सांप के काटने पर इन्द्रायण की जड़ का चूर्ण पान के पत्ते के साथ सेवन करायें तो सांप काटे का जहर का असर बिलकुल ख़त्म सा हो जाता ह|बच्चों के लिए भी इन्द्रायण बहुत ही काम की चीज है|
कभी कभी बच्चों के कान में फोड़ा फुंसी हो जाता है और कान की खाल जो जो होती है गलने लगती है|इसके लिए हम अपने घर पर आयुर्वेदिक उपचार कर सकते हैं|इसके लिए हमें नारियल तेल लेना है और इन्द्रायण की इन्द्रायण का फल लेकर इस तेल में फोड़कर मिलाकर गरम करके लगाएं|इससे घाव में बहुत जल्दी आराम मिलता है|इससे कान के फोड़े फुंसी कान का गलना आदि रोगो से आराम मिलता है|
आज के इस गद्यांश में मैंने इन्द्रायण के बारे में आपके समक्ष मैंने जो विचार रखे हैं|आप लोग इन नुस्खों को अपना कर लाभ उठाएं|साथ ही किसी भाई के मन में कोई विचार या सुझाव हो तो टिप्पणी लिखकर मुझे
जरूर अवगत कराएं|
जयहिंद जय भारत जय आयुर्वेद|
ॐ नारायण हरि
सिरदर्द होने पर इन्द्रायण फल के तेल की सर में मालिश करें तो सिरदर्द में आराम मिलता है|या किसी दोस्त मिर्गी के दौरे आते हो तो
इसके चूर्ण का सेवन करें|साथ ही इसके चूर्ण को सूंघें|ऐसा करने से सर का
दर्द दूर होता है और मिर्गी के दौरे वाले रोगी को भी आराम मिलता है|इन्द्रायण दोस्तों दांत के दर्द में बहुत ही कारगर दवा है|यदि किसी भाई या दोस्त को दांत में कीड़ा लगा हो या दांत में किसी और प्रकार की समस्या हो तो इन्द्रायण की जड़ को लेकर दांतुन करें या किसी भी तरीके से जो भी सुविधाजनक हो दांत या जाड में धुनि दें|दांत संबधी सभी रोगो से मुक्ति मिलती है|किसी बहन को मासिक चक्र की समस्या जैसे देर से आना या दिन चढ़ गए हों ब्लीडिंग ज्यादा होना आदि हों तो इन्द्रायण के बीज सुखे हुए लें और उसे पीस कर पाउडर बना लें |इस पाउडर के साथ ही काली मिर्च लें उतनी ही लें जितनी की हम इन्द्रायण के बीज ले रहे हैं|अब इन दोनों चीजों को तीनसौ ग्राम पानी में उबालें|जब ये पानी जलकर आधा रह जायेगा तब आंच से उतार लें|इस तरह से हमारा ये काढ़ा तैयार हो जाएगा|ये काढा जिस भी
बहन को या औरत को दिक्कत हो उस को ये काढ़ा दो बार पीला दें|उसका
मासिक चक्र फिर से पहले की तरह ही चालु हो जाएगाइस पौधे से एक और फायदा होगा इसकी सुखी हुई जड़ लेकर पानी के साथ पीस लें|इसके बाद इसके पानी को छानकर अलग करके पी लें तो पेशाब से संबधित रोग जैसे पेसाब में जलन,गर्मी,पीलापन आदि रोगो से छुटकारा मिलता है|इसके अलावा इन्द्रायण का उपयोग हमारे जीवन में अनेक प्रकार के जहर उतारने में बहुत सहायक है|बर्र ततैया बिच्छु के काटने पर दस ग्राम इन्द्रायण का चूर्ण रोगी को दें साथ ही इन्द्रायण फल का गुद्दा काटे हुए स्थान पर लगाना चाहिए|सांप के काटने पर इन्द्रायण की जड़ का चूर्ण पान के पत्ते के साथ सेवन करायें तो सांप काटे का जहर का असर बिलकुल ख़त्म सा हो जाता ह|बच्चों के लिए भी इन्द्रायण बहुत ही काम की चीज है|
कभी कभी बच्चों के कान में फोड़ा फुंसी हो जाता है और कान की खाल जो जो होती है गलने लगती है|इसके लिए हम अपने घर पर आयुर्वेदिक उपचार कर सकते हैं|इसके लिए हमें नारियल तेल लेना है और इन्द्रायण की इन्द्रायण का फल लेकर इस तेल में फोड़कर मिलाकर गरम करके लगाएं|इससे घाव में बहुत जल्दी आराम मिलता है|इससे कान के फोड़े फुंसी कान का गलना आदि रोगो से आराम मिलता है|
आज के इस गद्यांश में मैंने इन्द्रायण के बारे में आपके समक्ष मैंने जो विचार रखे हैं|आप लोग इन नुस्खों को अपना कर लाभ उठाएं|साथ ही किसी भाई के मन में कोई विचार या सुझाव हो तो टिप्पणी लिखकर मुझे
जरूर अवगत कराएं|
जयहिंद जय भारत जय आयुर्वेद|
ॐ नारायण हरि
Buy Best Herbal Digestive Churan only On Captain Herbal Store This Herbal Digestive Churan Helps to feel healthy & light, Instant Relief from Hyperacidity & Chronic Constipation,Helps in easy and clear motions or passing of stool from the body,Cleanses the Digestive System.Get More About Herbal Digestive Churan Visit Here
जवाब देंहटाएं