7 चमत्कारी औषधीय गुण दुधी के,फायदे,नुक्सान और औषधीय उपयोग(HINDI)(Dudhi ke chamatkari ayurvedic goon fayde or nuksaan)
7 चमत्कारी औषधीय गुण दुधी के,फायदे,नुक्सान और औषधीय उपयोग(HINDI)(Dudhi ke 7 chamatkari ayurvedic goon fayde or nuksaan)
दोस्तो, सुनने में थोङा अजीब लगेगा लेकिन दोस्तो ये सच हैकि दुधी बहुत ही काम की घास है।आज हम इसके बारे में विस्तार से बात करेगें|दोस्तों दूधी एक तरह की घास है जो कि वन में ऊँची जगह पर उगती है और बरसात के दिनों में यह आपको खूब मिल जाएगी |इसकी ख़ास पहचान यह है कि आप इसकी पत्ती या तना को तोड़ेंगे तो इसमें से दूध जैसा पदार्थ निकलता है | इसके पौधे पर पिले सफ़ेद छोटे छोटे फूल आते हैं | इस पौधे में बहुत सारी बिमारियों का उपचार छिपा हुआ है |दुधी के 7 चमत्कारी औषधीय गुण,फायदे,नुक्सान और औषधीय उपयोग(HINDI)(Dudhi ke 7 chamatkari ayurvedic goon fayde or nuksaan)
1 नकसीर रोग को मिटाये:-
हमारे आसपास बहुत से लोगों में नकसीर की शिकायत रहती है |उन लोगों को इस घास का पॉवडर बनाकर सिट्टा मिश्री के साथ सुबह खली पेट सेवन करें तो उनकी नाक से खून बहने वाली इस दिक्कत से हमेशां के लिए छुटकारा मिल सकता है |2 पेशाब रोगों के निदान में सहायक:-
दूधी घास सेक्स से संबधित दिक्कत को मिटाता है जैसे पेशाब में जलन होना या पेशाब में गाढ़ा दर्व्य जाना या शीघ्रपतन आदि जैसी किसी को दिक्कत हो तो दूधी का पावडर मिश्री मिलकर दोनों टाइम सेवन करें तो इन दिक्कतों से निजात मिलती है |
3 आँखों की समस्या को मिटाये:-
यदि किसी भाई को आँख में किसी प्रकार की समस्या हो तो दूधी का रस निकल कर आँखों में डाले आराम मिलेगा |आँखों का जाला काटने और अनावश्यक गंदगी को आँखों से निकालने में बहुत सहायक है|
4 गुप्त रोगों को ख़त्म करे:-
दोस्तों जितनी ये घास मर्दों के लिए जितनी फायदे मंद होती है उतनी ही औरतों के लिए भी लाभदायक है |औरतों की बहुत सारी परेशानियों में ये घास कई तरह से फायदा करती है| किसी औरत को महीना सही नहीं आता या टाइम से नहीं होता या गर्भधारण करने में दिक्कत हो उस औरत के लिए ये घास एक रामबाण ओषधि है |ऐसी औरतों को दूधी का पावडर सुबह शाम निरंतर सेवन करने से औरत का बांझपन या इससे संबधित रोगो में लाभ मिलता है |
5 खांसी को दूर करे :-
दूधी घास से हम लोग हमारी खांसी पर भी नियंत्रण कर सकते है |इसके लिए हमें दूधी का पावडर काली मिर्च लॉन्ग और तुलसीपत्र डाल कर काढ़ा बना लें और उसमें शहद या बतासे डालकर उस काढ़े को तीन समय परहेज के साथ पिने से लाभ मिलता है|
6 दस्तों को रोकने में मददगार :-
दूधी घास अतिसार या पेचिश में भी बहुत ही कारगर दवा है |दूधी घास हरी यानि ताज़ा लाएं और सिलबट्टे पर पीसकर ठन्डे पानी से सेवन करें तो पेचिश में भी आराम मिलता है और हमारी आँतों की सफाई भी हो जाती है |
7 फोड़े फुंसी कील मुहांसो को मिटाये:-
किसी भाई या बहन को कील मुहांसो की परेशानी हो तो उन लोगों के लिए दूधी बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि ताज़ा दूधी लेकर पीस कर लुगदी बनाएं और अपने चेहरे पर लेप करें |ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से चेहरे से कील मुहांसे मिट जाएंगे |यदि किसी बच्चे के पेट में कीड़े हो गए हों तो घबराएं नहीं आपके पास है एक अचूक और प्रभावशाली उपाय आप अपने बच्चे को दूधी के पत्तों का रस निकाल कर एक एक चमच सुबह शाम दें तो बच्चे के पेट के कीड़े भी मर जाएंगे और बच्चे की सेहत भी बनने लगेगी |दोस्तों यदि आपने हमारी पुराणी वाली आयुर्वेदिक और लाभदायक पोस्ट नहीं पढ़ी हैं तो जरूर पढ़े जिनका लिंक मैं आपको प्रोवाइड करवा रहा हूँ
दोस्तों ये थी कुछ उपयोगी जानकारी हम सबके लिए जो मैंने आपसे शेयर की यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे और पसंद आये तो लाइक और शेयर करे मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें| धन्यवाद
पत्थरी से बचने के घरेलु रामबाण उपाय https://ayurvedkenushkhe.blogspot.com/2018/11/blog-post_26.html
कड़वे करेले के औषधीय गुण https://ayurvedkenushkhe.blogspot.com/2018/09/hindi-kadwe-karele-ke-aneko-fayde-padhe.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें