वासा या अडूसा के लाभ जानकर हो जाएंगे हैरान


वासा या अडूसा के  लाभ जानकर  हो जाएंगे हैरान


हल्लो दोस्तों
                   राम राम  जैसा की आपने टाइटल पढ़कर सोचा होगा की ये क्या नई चीज है /
मैं आपको बता देता हूँ कि ये एक ऐसी आयुर्वेदिक ओषधि है जिसे हम बिना किसी पैसे और
 खर्चे के जंगल से प्राप्त कर सकते हैं /ये राजस्थान की तरफ बहुतायत मात्रा में पाया जाता है /
इसकी पत्तियां थोड़ी लम्बी और नुकीली होती है /

 यह खांसी की रामबाण औषधि है /इसलिए पौधे की दवा कंपनियों में बहुत मांग रहती है /इस पोधे का ख़ास उपयोग खांसी की दवा बनाने में होता है /इसके साथ हमें और कई चीजों को सामिल 
करना पड़ता है /खांसी की पेटेंट दवा बनाने के लिए हमें जो चाहिए वो है
अडूसा  ५ पत्ते, काली मिर्च ५,सोंठ ५ ग्राम ,अदरक ५ग्राम, तुलसी पत्र ५, लोंग २, बतासे ५ 
सबसे पहले हम ३०० मिली पानी लेकर उबालना है /हल्का गरम होने पर इसमें अडूसा के पत्ते डाले 
अब इसमें बतासे को छोड़कर सभी चीजों को कूटकर उबलते हुए पानी में डाल दें / अब इस पानी 
को तब तक उबालें जब तक पानी आधा हो जाए / अब इसमें बतासे डाल दें /एक मिनट तक उबालें /
अब हमें जिस बर्तन में यह काढ़ा को छानना है  उस बरतन में ठीक २ ग्राम नमक डालें और इसे 
हल्का गुनगना ही घूंट घूंट कर सेवन करें। इस काढ़े का सिर्फ रात में सोते समय ही सेवन करें /

टिप्पणियाँ