धतूरे के हमारे जीवन में फायदे

दोस्तों आज मैं लेकर आया हूँ एक नई पोस्ट जिसमें आप लोगों को मैं एक ऐसी आयुर्वेदिक ओषधि से अवगत करवाऊंगा जिसका सेवन भगवान् शिव करते थे /ऐसा आप हमारे पुराण ग्रंथों में लिखा हुआ देख सकते हैं/
इस जड़ी बूटी का सेवन बहुत सी शारीरिक समस्याओ से निजात दिलाता है /यह सहज और आसानी से मिलने वाली ओषधि है /ये भारत के लगभग हर एक कोने में पाई जाती है /पृथ्वी पर पाए जाने वाली कोई भी वनस्पति
अनुपयोगी नहीं होती /इसके बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए /जिसमें शिवप्रिय बूटी जिसका नाम है धतूरा

हाँ दोस्तों धतूरा एक पौधा होने के साथ ही एक दिव्य ओषधि भी है /जिसका जड़ से लेकर ऊपर कोपल तक औषधीय प्रयोग होता है /गठिया बुखार सायटिका जोड़ो का दर्द  पेटदर्द सूजन आदि ऐसी बहुत से रोगों में इसका उपयोग होता है /दवा बनाने वाली कम्पनिया धतूरे के पौधों का शोधन कर के बहुत सारी  दवाइयां बनाती हैं /
सबसे पहले हम जिक्र करेंगे हमारे बालों से /जिस भाई बहन के बाल झड़ते हों या जुएं  गई हों उसके लिए बिलकुल सरल और असरदार दवा बता रहा हूँ जो की धतूरे के पौधे से आप घर बैठे तैयार कर सकते हैं
/सबसे पहले आपको तीनसौ या चारसौ ग्राम सरसों का तेल लेना है इसके बाद उतना ही धतूरे के पौधे का रस निकाल लेना हैं ।
अब हमें सरसों के तेल में धतूरे के रास को मिला देना है और आंच पर तब  तक गरम करें जब तक  कढ़ाई में सिर्फ तेल ही रह जाए /तेल को ठंडा होने के बाद एक शीशी में भर लें /अब ये हमारा आयुर्वेदिक तेल तैयार है जो की हमारे बालों में जुओं से छुटकारा दिलाएगा और गंजेपन को भी दूर करेगा साथ ही हमारे बालों को गहरा और काला बनाता है /यह एक बहुत ही असरदार और प्रभावी ओषधि है /यदि किसी भाई के शरीर में सूजन के साथ दर्द भी होता
हो धतूरे के पत्तों को गरम करके दर्द वाले स्थान पर बाँधने से तुरंत आराम मिलता है /इसके साथ साथ यदि किसी भाई या किसी बच्चे के कान में दर्द होता हो तो धतूरे के तेल की दो बून्द तीन दिन तक डालें अवश्य लाभ मिलता है /धतूरा सांस और खांसी संबधी रोगो को भी ठीक करने में सहायक है /स्त्रियों के मासिक धर्म की गड़बड़ में धतूरे की ओसधियों का उपयोग होता है /साथ ही जिस किसी को सेक्स से संबधित दिक्कत हो तो धतूरा एक रामबाण ओषधि है /यह एक काम उद्दीपक और रोग प्रतिरोधक ओषधि भी है /
गठिया और जोड़ो के रोग में धतूरे का सात रोगी को देने से दर्द में आराम मिलता है /इस रोग में हम धतूरे के पत्तों का लेप करें और सीधी हवा लगने से बचाव करें तो बहुत ही जल्दी आराम मिलता है /धतूरा दोस्तों हमारे लिए उपयोगी होने के साथ इसके कुछ बुरे असर भी है /जिससे हमें जान तक गंवानी पद सकती है /इसमें हमें चक्कर आना एक की जगह वास्तु का चार चार दिखना स्वांस फूलना सिरदर्द पागलपन और बेहोशी आदि लक्षण आप लोगों को महसूस हो सकते हैं /चेहरा लाल होना आँखे पथराना शरीर का तापमान काम हो जाना 
 रोगी का रोना रक्तदाब कम ज्यादा होना आदि में से किसी भी समस्या का सामना कर पड़  सकता है /
 इसलिए दोस्तों कोई भी प्रयोग करने से पहले किसी योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें /

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट