pyaj ki kheti or iske labh(hindi)

हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग 
आशा करता हूँ की सब लोग अच्छे से होंगे /मैं आज आपसे बात करूंगा एक ऐसी सहज और सुलभता से मिलने वाली हर घर में काम आने वाली सबकी रसोई में मिलने वाली वस्तु के बारे में जिसका नाम प्याज है /दोस्तों प्याज एक ऐसी सब्जी और आयुर्वेदिक
औषधि है कि हर आदमी को इसके बारे में इसके गुण अवगुण के बारे में पता नहीं होता क्योंकि इसे एक साधारण सब्जी का भाग समझा जाता है /इसलिए दोस्तों आप लोगो को मैं प्याज से होने वाले लाभ और नुकसान से अवगत कराऊंगा /
दोस्तों प्याज एक रेशेदार सब्जी है /यह लगभग भारत के हर कोने में हर घर में उपयोग होता है /यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक सब्जी है /जिसका उपयोग हम कच्चे और पक्के  दोनों तरह से कर सकते हैं /जैसे सलाद और पकाकर और ज्यूस के रूप में भी कर सकते हैं
/सबसे पहले बताना चाहूंगा की प्याज रेशेदार होने से हमारे शरीर  को स्वस्थ रखने में लाभ देती है /प्याज से हमारा पाचन तंत्र ठीक रहने के साथ हमारे बालो के लिए भी लाभदायक होता है बालों में रुसी या जुऐं होने पर दो प्याज का रस निकालकर उसमे 
सरसों का तेल मिलाकर लगाने से  बालों की समस्याओं में लाभ होता है /प्याज में नाशिक और राजस्थान  के सीकर शहर की प्याज मशहूर है /प्याज का हमारे सेक्स जीवन में भी बड़ा महत्व है/जिस किसी को शरीर में गर्मी होती हो तो प्याज का सलाद के रूप में नियमित रूप से सेवन करने से रक्त की शुद्धि होती है /इसके सेवन से शुगर जैसी बिमारियों पर नियंत्रण रहता है /

इसके साथ हमारे जीवन में और भी लाभ हैं जैसे किसी को कीड़ा मकोडे के 
काटने पर प्याज का रस निकाल कर लगाने से उस जगह बहुत जल्दी 
आराम मिलता है /गर्मियों में प्याज का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि गर्मियों में जो लुएं चलती है उनसे बचने का एक प्रभावी और सस्ता इलाज 
इससे बढ़कर नहीं है /इसके अलावा किसी के कान में दर्द हो तो प्याज का 
रस निकाल कर दो बून्द डालें तुरंत आराम मिलता  /अब आखिर में आपको में चेहरे के लिए नुस्खा बता रहा हूँ ध्यान दें प्याज का रस निकाल उसमे ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं तो जो युवा साथी हैं उनके चेहरे से कील मुहांसे बिलकुल खत्म हो जाएंगे /
                           धन्यवाद    नमस्कार 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट