Churan for digestion(चूर्ण जो बनाएं जीवन खुशहाल)
Churan for digestion(चूर्ण जो बनाएं जीवन खुशहाल)
हैल्लो दोस्तों राम राम आप लोगों का एक नए पोस्ट के साथ आपका स्वागत करता हूँ /जिसमें आज मैं बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के चूर्ण या फ़ाकियों के बारे आपसे बात करते हुए उनके लाभ भी आपके साथ शेयर करूँगा /इन चूर्णों को बहुत सारी आयुर्वेदिक कम्पनिया बनाती हैं लेकिन खासतौर से दो या तीन कंपनियों के चूर्ण ही अच्छी गुणवत्ता वाले होते हैं/चूर्ण बनाने और आयुर्वेदिक ओषधियाँ बनाने वाली वाली बहुत सारी कम्पनियाँ हैं जैसे डाबर, बैदनाथ, महृषिबद्री, व्यास और भी बहुत हैं /दोस्तों आजकल पेट से संबधित व्याधियों से हर कोई परेशांन है/इसलिए मैं सबसे पहले जो नाम सुझाऊंगा वो हैं |
Churan for digestion(चूर्ण जो बनाएं जीवन खुशहाल)
लवणभास्कर चूर्ण;-लवणभास्कर को हम एक रामबाण ओषधि की उपाधि दे सकते हैं /क्योंकि ये पेट की ज्यादातर व्याधियों को खत्म कर देता है/ पेट से ही सभी बीमारियां पैदा होती हैं/ लवणभास्कर चूर्ण को बनाने वाली बहुत सी कम्पनिया हैं लेकिन मैं आपको डाबर कंपनी का बनाया हुआ चूर्ण इस्तेमाल करने सलाह दूंगा क्योंकि बहुत सारे कब्ज के रोगियों को इस चूरन की मदद से आराम मिला है /लवणभास्कर चूर्ण की एक चमच शाम को सोते समय गरम जल से सेवन करें /आपको भी अवश्य लाभ मिलेगा/ एसिडिटी सीने में जलन होना पेट में गैस बनना आदि रोगो के लिए भी यह बहुत ही प्रभावकारी ओषधि है / अमृता चूर्ण;- अमृता चूर्ण भी ओषधियों में एक बहुत ही असरदार चूर्ण है /इस चूर्ण का उपयोग हलके बुखार त्वकरोग जीर्ण ज्वर को ठीक करने और कमजोरी त्रिदोष को दूर करने में किया जाता है /अर्जुन चूर्ण;- अर्जुन चूर्ण का इस्तेमाल हृदय संबधी रोग शोथरोग और खांसी रक्तवर्ण शीतवीर्य प्रमेह आदि रोगो में बहुत ही लाभदाई है /साथ ही जिन भाई बहन को ब्लडप्रेसर की दिकत है वो भी इसका सेवन कर सकते हैं /अजमोदादि चूर्ण;- यह चूरन विभिन्न प्रकार के दर्द और रोगो में काम आता है /साथ में गृंधसि पृष्ठ रूज गुदा रूज जंघा रूज हड्डियों के दर्द को दूर करता है / अविपत्तिकर चूर्ण;- कब्ज और बवासीर में काम आने के साथ साथ यह अग्निमांध और पेशाब का कम ज्यादा आने से संबधित रोग भी ठीक करता है/ अश्वगंधा चूर्ण;-शारीरिक कमजोरी, क्षय रोग, बालरोग, कमर के दर्द स्त्रियों में सफ़ेद पानी की समस्या अंडकोष की परेशानियों में इसका प्रयोग किया जा सकता है / अश्वगंधादि चूर्ण ;-पुरुषों में वीर्य से संबधित सभी रोगो में इसका प्रयोग किया जाता है और लाभ भी मिलता है /पुरुषों के अंग में कम तनाव, शीघ्रपतन, कमजोर शरीर, धातु रोग तथा वीर्य के पतलापन को भी यह ठीक करता है/ कामदेव चूर्ण;-वीर्य में शुक्राणु की कमी, धातुरोग,स्वपनदोष ,वीर्य का पतलापन ,सम्भोग की इच्छा की कमी होना आदि रोगो को ठीक करने में कामदेव चूर्ण एक अहम् भूमिका निभाता है /तालिसादि चूर्ण;-स्वांश या दम उठना,अरुचि होना,खांसी ,जीर्ण या तेज बुखार हो ,ग्रहणी रोग आदि में तालिसादि चूर्ण बहुत ही असरदार औषधि है /धातुपौष्टिक चूर्ण;-स्वप्नदोष से उत्पन्न रोगों में,शीघ्रपतन में,वीर्य से संबधित आई हुई कमजोरी में ,थकान रहना ,वीर्य का पतलापन होना आदि रोगों के लिए धातुपौष्टिक चूर्ण एक प्रभावी औषधि है / पुष्यानुग चूर्ण;-यह चूरन खासतौर से स्त्रियों के लिए बहुत ही लाभकारी औषधि है/जिसको योनि में जलन,योनि में खुजली ,काला पीला सफ़ेद नीला पानी आना,माहवारी में रक्त का अधिक आना ,गर्भाशय की परेशानी आदि में इस चूर्ण का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभदाई है / प्रदरांतक चूर्ण ;-इस चूर्ण को स्त्रियों के गर्भाशय के सभी रोगो की रामबाण औषधि कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी/क्योंकि यह लाल सफ़ेद पानी गर्भाशय की नलियों की सूजन,रक्तप्रदर जिसे गावों में पैरदारी भी कहते हैं/यह इन सब रोगो की अचूक दवा है ये चूर्ण/मुलेठी चूर्ण;-यह स्वाद में मीठी अम्लपित्त को ठीक करने वाली एक मात्र औषधि है/यह खांसी को ठीक करने में अहम् भूमिका निभाती है/गले की खराश,गले का बैठना आदि में भी यह लाभदायक है/यदि किसी को रक्तवमन हो तो भी यह बहुत असरदार औषधि है/दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही /भविष्य में आप लोगों का साथ मिलता रहा तो फिर से कोई अच्छी पोस्ट के साथ फिर मिलेंगे/यदि आप मेरे इस ब्लॉग पर नए हैं तो लाइक करें आपस में एक दूसरे को शेयर करें/आप लोग मेरे द्वारा लिखी हुई अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं/ तब तक के लिए
जयहिंद जयभारत जय आयुर्वेद
https://ayurvedraj.blogspot.com/2019/11/blog-post.html
Buy Online Best Herbal Digestive Churan at Best Price in India On Captain Herbal Store This Herbal Digestive Churan Helps to feel healthy & light, Instant Relief from Hyperacidity & Chronic Constipation,Helps in easy and clear motions or passing of stool from the body,Cleanses the Digestive System.
जवाब देंहटाएं