होलिका दहन कब करें और रंग कब खेलें

 


होलिका दहन कब करें और रंग कब खेलें ? (6/7 या 8 मार्च को ?)



🔸कुछ प्रमुख कारणों से इस वर्ष होलिका दहन का योग दो दिन बन रहा है । जहाँ एक तरफ देश के अधिकांश भाग में 6 मार्च को होलिका दहन का योग है, वहीं दूसरी तरफ भारत के कुछ पूर्वी राज्यों में 7 मार्च को भी योग है ।


🔸धर्मसिंधु, ज्योतिषशास्त्र एवं अन्य शास्त्रों तथा विद्वत्समाज के अनुसार होलिका दहन के सारे मानकों के निष्कर्षरूप में 6 मार्च को शाम 6.38 से 9.06 बजे के बीच तक होलिका दहन का शुभ कार्य किया जा सकता है ।

    

🔸केवल जिन स्थानों पर सूर्यास्त शाम 6.10 से पहले हो रहा है उन स्थानों पर होलिका दहन का योग 7 मार्च को भी बन रहा है । अतः जो लोग 7 मार्च को होलिका दहन करना चाहते हैं वे अपने स्थानों के सूर्यास्त का समय पता कर लें और 7 मार्च के शाम - 6.24 से रात्रि 8.51 बजे के बीच होलिका दहन का कार्य सम्पन्न कर लें ।



🔸धुलेंडी और रंग की होली कब ?🔸


🔸जहाँ 6 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा वहाँ धुलेंडी (रंग होली) 7 मार्च को होगी । और जहाँ 7 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा वहाँ धुलेंडी (रंग होली) 8 मार्च को मनाई जायेगी ।

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4054532905455193"

     crossorigin="anonymous"></script>

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट