बालारिष्ट सिरप : What is Balarishtam Syrup in Hindi
बालारिष्ट सिरप : What is Balarishtam Syrup in Hindi
बालारिष्ट (Balaristh) एक चिकित्सीय आयुर्वेदिक दवा हैं, जिसे प्रभावी गुणों के परिपूर्ण होने के कारण अरिष्ट श्रेणी में स्थान दिया गया हैं। बालारिष्ट का मुख्य उपयोग वात असंतुलन की वजह से पैदा हुए विकारों से मुक्ति दिलाने हेतु किया जाता हैं।
संधि-शोध, मांसपेशियों की ऐंठन, दर्द, सूजन, शारीरिक कमजोरी, थकावट, अस्थमा, पक्षाघात हमला, ब्रोंकाइटिस, सिरदर्द, कान दर्द, चेहरे का दर्द आदि सभी लक्षणों के उपचार हेतु इस दवा का इस्तेमाल एक बेहतरीन परिणामदायक होता हैं। यह दवा तंत्रिकाओं पर कार्य कर प्रभावित वात अंगों को पोषण प्रदान करती हैं और शारीरिक ऊर्जा में बढ़ोतरी करती हैं।
साथ ही, इस दवा में उपस्थित घटकों के आधार पर इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण भी शामिल होते हैं। गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के मामलों में इस दवा के सेवन से पूरी तरह परहेज किया जाना चाहिए
बाला, धातकी, क्षीर, काकोली, एरंडा, रसना, इलायची, प्रसारिनी, लौंग, उशीरा, गोकशूरा, गुड़ और जल
अंगों के दर्द के लिए जिम्मेदार कमजोर तंत्रिका तंत्र को यह दवा पोषण प्रदान कर सुदृढ़ बनाती हैं। इसके अलावा यह पक्षाघात की विसंगति को ठीक कर स्वास्थ्य को तेजी से ठीक होने में मदद करती हैं।
मांसपेशियों की ऐंठन, दर्द और सूजन के प्रति यह दवा मसल रिलैक्सेंट का कार्य करती हैं और मांसपेशियों की उत्तेजना को शिथिलता भी प्रदान करती हैं।
यह दवा वात और सांस की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के फेफड़ो में हवा की मात्रा बढ़ाकर वायुमार्ग को चौड़ा करती हैं और श्वशन दर में सुधार करती हैं। दवा में उपस्थित अश्वगंधा और गोकशूरा अस्थिबंध संरचना को मजबूती प्रदान करते हैं !
बालारिष्ट के निम्न फायदे व उपयोग है, लेकिन किसी भी अवस्था में इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेना उचित है।
1 वात से जुड़ी हर समस्याओं से निपटने में फायदेमंद
2 भूख में बढ़ोतरी
3 मानसिक दुर्बलता में मदद
4 हृदय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाए
5 तंत्रिका तंत्र के मजबूती की गारंटी
6 दर्द और सूजन से छुटकारा
7 किड़नी को क्रियाशील बनाये रखने में मददगार
8 उत्सर्जन के सुनियोजन में सहायक
9 तनाव मुक्त करने में उपयोगी
10 आवश्यक पोषण की भरपाई
11 स्मरण क्षमता का बढ़ना
12 लकवाग्रस्त अंगों को जीवन शक्ति प्रदान करना
13 हड्डियों के बंधन को मजबूत करने में फायदेमंद
14 अस्थमा से मुक्ति
15 शारीरिक कमजोरी का अंत
16 मांसपेशियों की ऐंठन दूर करना
बालारिष्ट सभी प्राकृतिक अवयवों से बनी एक दवा हैं। सावधानी और उचित देखरेख में इसका इस्तेमाल करने पर अभी तक कोई ज्यादा नुकसान या दुष्प्रभाव की स्थितियां उजागर नहीं हुई हैं। इसका सेवन सूचीबद्ध लक्षणों के प्रति आराम पाने के लिए करना एकदम सुरक्षित हैं।गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान इसका सेवन करने से बचा जाना आवश्यक हैं क्योंकि यह नवनिर्मित शिशु के लिए मुसीबत बन सकती हैं।
दोस्तों ये थी कुछ उपयोगी जानकारी हम सबके लिए जो मैंने आपसे शेयर की यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे और पसंद आये तो लाइक और शेयर करे मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें | हिंदी और अंग्रेजी में उपयोगी जानकारी के अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को विजिट और लाइक करें साथ ही अपने अमूल्य सुझाव लिखे | धन्यवाद
Friends, this was some useful information for all of us, which I shared with you, if you like the information given by me and like it, then like and share,subscribe to blog.Thank you
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें