Food for pregnancy woman

                        Food for pregnancy woman

 व्यक्ति की ज़रूरत और उसके चिकित्सा हाल के हिसाब से  खाने की मात्रा तय होती  है| आपके भोजन के थाली में 50 % फल और सब्ज़िया 25% साबुत अनाज और 25%  प्रोटीन होना चाहिए|  प्रतिदिन 4 चम्मच तेल से ज़्यादा का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए नुक्सान दायक हो सकता है इस बात का ध्यान अवश्य रखें |ध्यान रखें की तीनों समय के भोजन में कोई दूध या दूध से बनी वस्तु जरूर होनी चाहिय्र| 

बहुत ज़रूरी है कि आपके शरीर में नमी की मात्रा सही बनी  रहे और इसके लिए प्रतिदिन 10 से 15  गिलास पानी जरूर पिएं | 

प्रेगनेंसी में खाने का सही समय

(Food for pregnancy woman)

3 – 4 घंटे के अवधि पर संतुलित और पौष्टिक आहार ले, और दोनों भोजन के बीच – बीच में हल्का नाश्ता लेन चाहिए | ध्यान रहे कि गर्भावस्था में भूखे न रहे और न ही ज्यादा चाय कॉफ़ी न लें और न ही किसी प्रकार का उपवास रखें| 

प्रेगनेंसी में 6 पौष्टिक और स्वादिष्ट देसी व्यंजन 

विशेषज्ञों के अनुसार निम्नलिखित व्यंजन  अपने  आहार चार्ट में शामिल करें 

  1. भरवां पनीर चपाती (150  calories)

दिन की शुरुआत पौष्टिक आहार से करे जैसे की भरवां पनीर चपाती जो प्रोटीन , विटामिन A और D, कैल्शियम और कार्बोहायड्रेट (carbohydrate) युक्त है| 

  1. गुड़ और चना ( 200 calories – लगभग १२५ ग्राम )

बिस्कुट व नमकीन खाने  की जगह, गुड़ व चने का सेवन करे जब आपको सुबह के नाश्ते व दोपहर के भोजन के बीच जब भी भूख लगे| यह पौष्टिक संयोग आपको प्राकृतिक शुगर, प्रोटीन व् आयरन (iron) देता है| 

  1. मिक्स वेज रायता या Mixed Vegetable Raita ( 125  calories – लगभग एक गिलाश )

दोपहर के भोजन में मिक्स वेज रायता बनाकर खाँए| न केवल ये हल्का होता है बल्कि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन B, और आयरन होता है जो आपके व आपके बच्चे के लिए अच्छा रहेगा | 

  1. फल व अंकुरित अनाज (225 calories -लगभग १३० ग्राम )

फल व अंकुरित अनाज युक्त सलाद (कुछ बादाम मिलाकर) शाम के लिए श्रेष्ठ नाश्ता है|  इसमें प्रोटीन, फोलिक एसिड , विटामिन , मिनरल और और सैचुरेटेड फैटहोता है |

  1. लस्सी व फल ( 160 calories –लगभग १/२ गिलास या १२५ ग्राम )

एक संतोषजनक  और पौष्टिक नाश्ते के रूप मे आप फल-युक्त बिना चीनी वाली लस्सी का उपयोग कर सकते है|   यह संयोजन गर्भावस्था में ज़रूरी प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन व मिनरल का अच्छा उपाय होता है| 

  1. सब्ज़ी – युक्त आमलेट (175 calories)

सब्ज़ी – युक्त आमलेट एक आदर्श और शाही  नाश्ता है जो हमें प्रोटीन, विटामिन A, B, C और आयरन देता है| 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट