प्रभावशाली घरेलु दन्त मंजन कैसे बनाए

दोस्तों आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी कि आप सोचेंगे
कि ये तो बड़े काम कि चीज बताई है /जैसा कि आपने टाइटल पढ़कर जान लिया होगा कि हम किस बारे में
बातचीत करने वाले हैं /
जी हाँ दोस्तों आज मैं बताने जा रहा हूँ एक ऐसा दन्त मंजन कि जिसका निर्माण हम खुद घर पर करेंगे
और इतना लाभकारी साथ ही असरदार होगा /आप कहेंगे कि इतना सस्ता और बढ़िया कुछ हो नहीं
सकता /इस मंजन को को आप यदि रोज काम में लेंगे तो दांत सफ़ेद रहने  के साथ निरोग भी रहेंगे /
आपके दाँतों की उम्र भी बढ़ेगी /इस मंजन को बनाने के लिए हमें ६ वस्तुओं कि जरुरत होगी जो कि आप
बाजार से सस्ती दर पर खरीदकर बना सकते हैं /दोस्तों इस मंजन के रंग को न देखें हमें इसकी गुणवत्ता
पर ध्यान देना है
इसके लिए हमें ६ चीजें लेनी है
1. पीपल कि छाल १०० ग्राम
2. बबूल कि छाल १०० ग्राम
3. बरगद कि छाल १०० ग्राम
4.नीम कि छाल १०० ग्राम
5.समुद्री झाग १०० ग्राम
6. काला नमक १०० ग्राम
       हमने चार तरह कि छाल ली है इन सबको इकट्ठा ककार्के किसी काढ्हाई या परात में लेकर जलाना है /
जलाकर इसका हमें पाउडर बना लेना है /अब  हमें समुद्री झाग और नमक को पीसकर इसमें अच्छे से मिला लें /
और इसे कांच कि शीशी में भरकर रख लें /
  आप इसे जब चाहें तब इसे उपयोग करें /एक बार में आप २५ से ३० ग्राम पाउडर लेकर हाथ कि अंगुली से
अपने दांतों पर घिसे /आपको पहले दिन से ही परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा /
  आशा करता हूँ दोस्तों मैंने जो आपको मंजन बनाने कि जानकारी दी है उससे आप लोग काम में लेंगे औरफायदा उठाएंगे /

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट