ह्रदय रोगो की देशी और आयुर्वेदिक दवा

                    ह्रदय रोगो की देशी और आयुर्वेदिक दवा



एक आयुर्वेदिक और देशी औषधि है जो मुख्य रूप से हृदय रोगों में  काम आती है | अर्जुनारिष्ट को बनाने में अर्जुन की छाल, अंगूर, गुड, मधुका एवं धातकी इत्यादि घटकों का प्रयोग होता है |अर्जुनारिष्ट को ह्रदय रोगों में एक बलवर्धक टोनिक माना जाता है |ये दवा आपको एक सिरप की तरह तैयार किया हुआ दवा  दुकान पर मिलता है | यह दवा  हृदय रोग, एनजाइना, हाई बीपी ,काम बीपी मंदनाड़ी आदि रोगो में अच्छा काम करती है |  इसका मुख्या कार्य हृदय को बल देना होता है| 

अर्जुनारिष्ट का सबसे प्रमुख घटक द्रव्य अर्जुन नाम के पेड़ की छाल होती है| यह छाल हृदय के लिए बहुत ही उत्तम जड़ी बूटी मानी जाती है| इसका सेवन करने से ह्रदय को ताकत मिलती है एवं हृदय सुचारू रूप से कार्य करने के साथ स्वस्थ भी रहता है |



अर्जुनारिष्ट सिरप के फायदे 

यह हमारे दिल के लिए सबसे उत्तम आयुर्वेदिक दवा है, जिसके सेवन करने से ह्रदय रोगों में लाभ मिलता है|  हृदय का बहुत तेज धड़कना एवं हृदय में दबाव बना रहना इसके साथ स्वाश लेने में परेशानी होना जैसी बहुत सी समस्याओं  में लाभकारी होता है| इस सिरप का सेवन करने से हृदय को बल मिलता है एवं हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और स्वास्थ सही रहता है | हाई ब्लड प्रेशर एवं कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में ये बहुत लाभकारी साबित होती है | जिस व्यक्ति को फेफड़ों की क्षमता बढ़ानी हो तो इसका सेवन करें अवश्य लाभ मिलेगा |

  • हृदय की कमजोरी में लाभदायक
  • अस्थमा में लाभदायक
  • अत्यधिक पसीना आना में लाभदायक
  • फेफड़ों की कमजोरी में लाभदायक
  • मुंह का सूखापन ठीक करने में लाभकारी
  • अनिद्रा एवं उच्च रक्तचाप में लाभकारी


अर्जुनारिष्ट सिरप औषधीय गुण Arjunarishta Syrup in hindi

  • यह एनाल्जेसिक है अर्थात दर्द को दूर करने वाली दवा है ।
  • एंटी इन्फ्लेमेटरी अर्थात सूजन कम करने वाली दवा है ।
  • हृदय को बल प्रदान करने वाली दवा है ।
  • पित्तनाशक अर्थात पित्त को नियंत्रित करने वाली दवा है ।
  • कफ नाशक अर्थात कफ को नियंत्रित करने वाली दवा है ।
  • आक्षेप नाशक अर्थात पेशियों की ऐंठन को कम करने में लाभदायक है

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट