pimples treatment at home

                                            मुंहासों के लिए ध्यान में रखने वाली बातें 

                चेहरे पर मुंहासे और पिंपल तकलीफ देने के साथ ही देखने में भी खराब लगते हैं |  बार-बार निकलने वाले ये पिंपल दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं। जो चेहरे को बदसूरत बनाते हैं | इन मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अगर आप भी घरेलू नुस्खों से लेकर केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो एक बार अपने खानपान में बदलाव करें | 

pimples treatment at home

ज्यादा मीठा और मैदे की तली जैसी चीजें न खाएं 

अगर चेहरे पर निकलने वाले पिंपल और एक्ने से परेशान हैं तो चीनी को बाय कहें | जिन लोगों को खाने में मीठा ज्यादा पसंद होता है उन लोगों को एक्ने की परेशानी ज्यादा होती है | वहीं ऐसे लोगों को ब्रेड, केक, चावल जैसी जीजों से भी परहेज करना चाहिए। क्योंकि ये सारी चीजें कार्बोहाइड्रेट वाली होती हैं तो कार्बोहाइड्रेट एक्ने को बढ़ावा देने में मदद करता है | 

दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर ध्यान दें 

कई सारे लोगों को दूध और डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी होती है |  जिसकी वजह से बहुत से लोगों को चेहरे पर एक्ने और पिम्पल्स निकल आते है | 

प्रोटीन पाउडर का सेवन जांचने के बाद ही करें 

अगर आप जिम जाते हैं और फिर भी पिंपल और एक्ने से परेशान रहते हैं तो एक बार ध्यान दें |  कहीं ये पिंपल आपके प्रोटीन पाउडर से तो नहीं हो रहा | 

कैफीन वाली चीजों से परहेज करे

चाय और कॉफी से अक्सर पिंपल की शिकायत हो जाती है|  इसलिए जहां तक संभव हो कॉफी से दूर रहना चाहिए |  कॉफी में मौजूद कैफीन इंसुलिन लेवल को बढ़ाता है |  जिसकी वजह से एक्ने या पिंपल के रूप को ये बिगाड़ देता है | 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट