How to take gokhru powderगोक्षुर या (गोखरू) एक पैटेंट औषधि
How to take gokhru powderगोक्षुर या (गोखरू) एक पैटेंट औषधि
स्वागत है दोस्तोंआपका एक बार फिर से मेरे पेज पर आज मैं आप लोगों को सहज व आसानी से मिलने वाली और एक रामबाण औषधि जीसका नाम है/
गोक्षुर या देशी भाषा में कहें तो गोखरू ।जब से धरती पर आदमी का जन्म हुआ है इस धरती पर अनेक प्रकार की वनस्पति और ओषधियों का भी विकास हुआ हैं /जिसमें से ये भी एक है / गोखरू का हमारे जीवन में बहुत सारे फायदें हैं।जिनका जिक्र आपसे मैं अभी करने जा रहा हूँ /इस बारे जितना कहा जाए उतना ही कम है /
यह मूत्र से संबधित सभी रोगो की सॉलिड दवा है /
मूत्राशय और पत्थरी को हटाने में सहायक :-
यह औरत के बांझपन से लेकर सभी जननांगो को मजबूती प्रदान करता है /गठिया आदि रोगो में भी बहुत असरदार दवा है /गोखरू हमारे लिए मूत्रवर्धक है /यह हमारे मूत्र परवाह को नियमित करके हमारी मूत्र संबधी दिक्कतों से निजात दिलाता है /जिससे हमारे मूत्राशय की सफाई हो जाती है /साथ ही किसी को पथरी की शिकायत हो तो पथरी भी गल कर बाहर आ जाती है /
सेक्स समस्याओं का खत्म करे :-
गोखरू हमारे शरीर में आई हुई कमजोरी जैसे शीघ्रपतन, शुक्राणु की कमजोरी , औरत से साथ बिस्तर पर समय कम देना, कामइच्छा का काम होना, नपुंसकता आदि रोगों में गोखरू बहुत लाभकारी है /इसको लेने का नुस्खा मैं आगे बता रहा हूँ /गोखरू को हम कामोदीपक जरी या ओषधि भी कह सकते हैं /यह हमारे जीवन में जितनी फायदेमंद ओषधि होने के साथ साथ इसके कुछ नुक्सान भी है /ज्यादा इस्तेमाल तो पानी का भी नुक्सान कर जाता है फिर ये तो एक आयुर्वेदिक ओषधि है /इसलिए दोस्तों एक सलाह दे रहा हूँ की ओषधि तो अच्छी है /लेकिन अति किसी भी चीज अच्छी नहीं होती /
शारीरिक दर्द में लाभकारी:-
जोड़ो के दर्द में, सूजन में दोस्तों यह बहुत राहत दिलाता है /गठिया और अन्य कहीं भी जैसे कमर दर्द या फिर पीठ दर्द से आराम पाने के लिए एक बहुत ही सटीक और सरल उपाय बता रहा हूँ / कृपया ध्यान दें २५० ग्राम गोखरू और २५० ग्राम सोंठ लेकर दोनों को अच्छे से कूट कर पावडर बना लें /कूटने के बाद इसे कपडे से छानकर कांच की शीशी में भरलें /अब इसे सेवन का तरीका भी जाने १०० मिली लीटर पानी लेकर उसे उबाले साथ ही इसमें २५ ग्राम के लगभग ये पिसा हुआ पावडर डाले ।ये उपाय कम से कम 40 दिन तक करें/ये जब उबल कर आधा रह जाये तब ईसे खाली पेट सेवन करें।ये सुखा हुआ गोखर का चित्र देख रहे हैं।
दोस्तों आशा करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आएगी और आप लाभ उठाएंगे इस पोस्ट को शेयर जरुए करें
साथ ही कमेंट करके अपने अनमोल सुझाव और विचारों से जरूर अवगत कराएं
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें