जामुन खाने के ये फायदे आपको हैरानी में डाल देंगे blackberry खाने के fayde
जामुन खाने के ये फायदे आपको हैरानी में डाल देंगे
blackberry खाने के fayde दोस्तो, धरती पर पाई जाने वाली हर वनस्पति का हमारे जीवन में कोई न कोई उपयोग जरूर होता है /उसी प्रकार काले जामुन या हम उसे ब्लैक बेरी भी कहते हैं /इसका हमारे जीवन में फल के रूप में या आयुर्वेदिक दवा के रूप में बहुत महत्व है /आज मैं आपको जामुन के हमारे जीवन में क्या क्या फायदे हैं बताता हूँ /जिनका आप अपने जीवन में इस्तेमाल कर के लाभ उठा सकते हैं/
जामुन खाने के ये फायदे आपको हैरानी में डाल देंगे blackberry खाने के fayde
१.जिस व्यक्ति के मसूड़े विकृत हो रखे हों या दांत पिले पड़ गए हों उसे जामुन के पत्तों को जलाकर भस्म बनाकर मंजन करने पर बहुत फायदा होता है साथ ही मसूड़ों से खून आने की समस्या भी दूर होती है /२.जामुन की गुठली का चूरन बनाकर नियमित रूप से सेवन करने से पेट संबधी जैसे अपच लिवर की कमजोरी
मधुमेह जैसी कई बीमारयों पर हमारा नियंत्रण बना रहता है /
३.मधुमेह रोगियों के लिए एक नुस्खा मैं आपको बता रहा हूँ /१५ :१ के अनुपात के अनुसार आप १५ ग्राम जामुन की सुखी गुठली लें और उसमें १ ग्राम अफीम मिलकर एक खरल नाम का बर्तन आता है उसमें अच्छे से घोट कर २ या २.५ ग्राम के अंदाजे से गोलियां बनाकर रोजाना एक गोली सुबह खाली पेट सादे पानी से लें बहुत ही फायदेमंद नुस्खा है /
४. मधुमेह रोग का एक और नुस्खा बता रहा हूँ ध्यान दें जो कि बहुत ही सरल और सस्ता भी है जामुन की गुठली और करेला बराबर मात्रा में लेकर छायां में सुखाकर पीसकर चूरन बना लें /इस चूरन को आधा चम्मच
रोज लेने से भी शुगर ख़त्म होती है /
५. कई बार हमारे आस पास किसी को खुनी दस्त हो जाते है तो हम उसे डॉक्टर के पास लेकर जाते है लेकिन कोई समझदार आदमी अपने घर में इस नुस्खे को बना कर रख ले तो हम किसी आदमी का काम खर्चे में उसका इलाज कर सकते है नुस्खा इस प्रकार है
आम की गुठली की गिरी और जामुन गुठली बराबर मात्रा में लेकर चूरन बना लें और इसे अच्छे तरीके उबले हुए पानी के साथ लें तो पेचिश या खुनी दस्त में आराम मिलता है /
६. दोस्तों जामुन की गुठली का चूरन यदि हम लस्सी या छाछ के साथ निरंतर सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में पेट की पथरी भी गलकर बहार आ जाती है
७. सेक्स से संबधित समस्याओं में भी जामुन बहुत लाभकारी है किसी को शीघ्रपतन की दिक्कत हो तो जामुन की गुठली का चूरन आधा चम्मच शाम को गरम दूध से सेवन करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें