नीम(neem) के पेङ के लाभ(labh), नीम के पेड़ से होते बहुत सारे फायदे(fayde),नीम के पेड़ का महत्व, नीम के पेड़ का उपयोग
नीम(neem) के पेङ के लाभ(labh), नीम के पेड़ से होते बहुत सारे फायदे(fayde),नीम के पेड़ का महत्व, नीम के पेड़ का उपयोग
हैलो दोस्तो ,नमस्कार कैसे हैं आप सब मैं आशा करता हू कि
आप सब भी अच्छे से हैं।
दोस्तो नीम के पेङ को कौन नहीं जानता ।हम सबने कहीं न कहीं नीम का पेङ देखा है।लेकिन हम में से बहुत कम लग जानते हैं कि जो हमारे देश में नीम बहुतायत से पाया जाता है और ये हमारे लिये बहुत उपयोगी है।आइये जानते हैं कुछ उपयोगी जानकारी नीम के बारे में
नीम(neem) के पेङ के लाभ(labh), नीम के पेड़ से होते बहुत सारे फायदे(fayde),नीम के पेड़ का महत्व, नीम के पेड़ का उपयोग
नीम के फायदे:
1.किसी भी चीज से जलने पर आराम मिले
अगर आप खाना बनाते वक्त या किसी दूसरे कारण से अपना हाथ जला लिया हैं तो तुरंत उस जगह
पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगायें ,इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है|
घाव को भरने में सहायक है|
1.किसी भी चीज से जलने पर आराम मिले
अगर आप खाना बनाते वक्त या किसी दूसरे कारण से अपना हाथ जला लिया हैं तो तुरंत उस जगह
पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगायें ,इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है|
घाव को भरने में सहायक है|
2. कान दर्द को ठीक करे
अगर आपके कान में दर्द रहता है तो नीम का तेल इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद रहेगा/कई लोगों में
कान बहने की भी बीमारी होती है, ऐसे लोगों के लिए भी नीम का तेल एक कारगर उपाय है|
कान बहने की भी बीमारी होती है, ऐसे लोगों के लिए भी नीम का तेल एक कारगर उपाय है|
3. दांतों के लिए रामबाण औषधि
पहले नीम की दातुन, ब्रश की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय थी| एक ओर जहां दांतों और
मसूड़ों की देखभाल के लिए हम तरह-तरह के महंगे टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं वहीं नीम की दातुन अपने
आप में पर्याप्त होती है | नीम की दातुन पायरिया की रोकथाम में भी कारगर होती है|
पहले नीम की दातुन, ब्रश की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय थी| एक ओर जहां दांतों और
मसूड़ों की देखभाल के लिए हम तरह-तरह के महंगे टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं वहीं नीम की दातुन अपने
आप में पर्याप्त होती है | नीम की दातुन पायरिया की रोकथाम में भी कारगर होती है|
4. बालों के लिए भी है लाभकारी
नीम एक बहुत अच्छा कंडीशनर है. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर उसके पानी से बाल धोने से
रूसी और फंगस जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं|
नीम एक बहुत अच्छा कंडीशनर है. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर उसके पानी से बाल धोने से
रूसी और फंगस जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं|
5. फोड़े,फुंसी और दूसरे जख्मों में भी स्वास्थ्यकारी
बहुत बार ऐसा होता है कि खून साफ न होने की वजह से समय-समय पर फोड़े हो जाते हैं| ऐसे में नीम
की पत्ती को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से फायदा होगा| साथ ही नीम की पत्तियों के पानी से
चेहरा साफ करने पर मुंहासे नहीं होते हैं|
बहुत बार ऐसा होता है कि खून साफ न होने की वजह से समय-समय पर फोड़े हो जाते हैं| ऐसे में नीम
की पत्ती को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से फायदा होगा| साथ ही नीम की पत्तियों के पानी से
चेहरा साफ करने पर मुंहासे नहीं होते हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें